The jokes that have somehow been able to remain funny in this crazy, unprecedented time are often not really about the virus itself, but rather how coronavirus has affected our relationship to something else, like health care, our apartments, or each other.
As people are forced to turn to the internet for entertainment and comedians who are trapped indoors with no way of performing live, the online jokes will keep flowing, for better or worse.
Also Read: Gulabo Sitabo Dialogues: Amitabh Bachchan and Ayushmann Khurrana’s savage dialogues
If you’re one of the people stuck at home, wondering how you’re possibly going to entertain yourself in this lockdown (firstly, be thankful that you’re not NHS staff), then console yourselves with the fact that at least we’ve all got plenty in common during this strange, unprecedented experience of social distancing and self-isolating during the Coronavirus pandemic.
If Bollywood films were made on “Corona”, how would the dialogues be, a fantasy. Check out the Bollywood dialogues in Coronavirus inspired style below.
शोले – ये मास्क मुझे दे दे, ठाकुर।

दीवार – मेरे पास मास्क है, सेनिटाईजर है, ईन्श्योरन्स है, बेंक बेलेन्स है, तुम्हारे पास क्या है?
– मेरे पास कोरोना वेक्सिन हैं।

दीवार – मैं आज भी लोगों से हाथ नहीं मिलाता।

दबंग – लोकडाउन से डर नही लगता साहब, कोविड से लगता है।\

कुछ कुछ होता है – फेफड़ों में कुछ कुछ होता है अंजलि, तुम नही समझोगी।

बाजीराव मस्तानी – अगर आपने हमसे हमारा सेनिटाईजर मांगा होता तो हम खुशी खुशी दे देते,मगर आपने तो मास्क ना पहनकर हमारा गुरूर ही तोड़ दिया।

डोन – कोरोना की वेक्सिन तो ग्यारह मुल्कों की पुलिस ढूंढ रही है, पर वेक्सिन को ढूँढना मुश्किल ही नही, नामुमकिन है!

देवदास – कौन कमबख्त है जो बर्दाश्त करने के लिये पीता है? हम तो इसलिए पीते हैं कि देशकी ईकोनोमी ऊपर उठा सके, लोकडाउन को बर्दाश्त कर सके!

जिंदगी ना मिलेगी दोबारा – अगर साबुन से हाथ धो रहे हो, तो जिंदा हो तुम। अगर चेहरे पे मास्क लगाकर घूम रहे हो तो जिंदा हो तुम। अगर सोश्यल डिस्टन्सिंग फोलो कर रहे हो तो जिंदा हो तुम। अगर बारबार चेहरे पे हाथ नही लगा रहे तो जिंदा हो तुम। अगर घर में झाडू, पोछा, बरतन कर रहे हो तो जिंदा हो तुम।

दामिनी – तारीख पे तारीख, तारीख पे तारीख ! ! हमेशा अगले लोकडाउन की तारीख ही मिलती रही है मिलोर्ड, पर लोकडाउन की आखिरी तारीख नही मिली।

मैंने प्यार किया – क्वोरन्टाईन का एक उसूल है मैडम – नो मिटींग, नो गोईंग आऊट।

ओम शांति ओम – अगर कोरोना के नए केस आने बंद नही हुए तो समझ लो कि लोकडाउन अभी बाकी है मेरे दोस्त।

मुगल-ए-आजम – सोश्यल डिस्टन्सिंग तुम्हें मरने नहीं देगा और लोकडाउन तुम्हें जीने नही देगा।

पाकीजा – आपके पाँव देखे , बहोत हसीन हैं। इन्हें घर पर ही रखिएगा वरना कोरोना हो जाएगा।

दीवार – जाओ,पहले उस आदमी का साईन लेकर आओ जिसने बिना मास्क के पब्लिक में छींक दिया था।

शहेनशाह – रिश्ते में तो हम सारे वाईरस के बाप लगते हैं, नाम है “कोरोना “
