हम याद करे सति ब्राह्मी को
सुंदरी और चंदनबाला
राजुल द्रोपदी कौशल्या
मृगावती सुलसा सीता
Also Read: Draupadi Theme Song Lyrics from Mahabharat
शीयलपालन का था गहना
विनय का पहना था कंगना
श्रध्दा की माथे पर बिंदिया
सयंम की ओढी थी चूनरीया
उन सतियो को याद करे
प्रभुवर से फरियाद करे
समयक्तव हमे उनके जैसा दे।
धर्म का साथ था
खुद पर विश्वास था
साहस हमे उनके जैसा दे ।
सुभद्रा शिवा सति कुंति भी
शीलवती और दमयंती
पुष्पचुला प्रभावती
सहनशीलता की मूर्ति
तूफान भले या हो आंधी
धर्म में श्रध्दा अडिग थी
उन वीरांगनाओ को याद करे
उनके जीवन से प्रेरणा ले ।
उन सतियो को याद करे
प्रभुवर से फरियाद करे
समयक्तव हमे उनके जैसा दे।
धर्म का साथ था
खुद पर विश्वास था
साहस हमे उनके जैसा दे ।